राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मिले, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
आज अल्मोड़ा में अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में आयोजित बैठक में उन्होंने योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति के लोगों को देने के निर्देश दिए।
उन्होंने अनुसूचित जाति के जन प्रतिनिधियों द्वारा बैठक में रखी गई समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दिया।