राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल की ओर से आयोजित 20वां गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट आज से शुरू हो गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने टी-ऑफ कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देशभर से इस वर्ष रिकॉर्ड 177 गोल्फर हिस्सा ले रहे हैं।
आज 70 गोल्फर ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर राज्यपाल ने एशियाई खेलों के गोल्फ स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अमित लूथरा, पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित जफर इकबाल और स्कूली बच्चों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए गोल्फरों से बातचीत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स का नैसर्गिक सौंदर्य अपने आप में अलग है देश के विभिन्न भागों से यहां आने वाले खिलाड़ी गोल्फ खेलने के साथ ही उत्तराखण्ड की नैसर्गिक सुंदरता और यहां के पर्यटन स्थलों का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसी पहलों का सशक्त मंच है।