राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकूर खान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शकूर खान पर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान भेजने का आरोप है। खुफिया विभाग के पुलिस महानिरीक्षक विष्णु कांत गुप्ता ने बताया कि खान की गतिविधियां काफी समय से संदिग्ध पाई जा रही थीं। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से उस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। निगरानी के दौरान पता चला कि शकूर खान पाकिस्तान दूतावास में कार्यरत अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर के लगातार संपर्क में था। पुलिस ने बताया कि वह कई बार पाकिस्तान जा चुका है और वह आईएसआई एजेंटों के संपर्क में था।