राजस्थान में जयपुर के निकट जमवारामगढ़ में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में सात अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें चार गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग-148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भाट का बास गांव में कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर से हुआ। कार में सवार नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। वे मध्य प्रदेश से लौट रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया। रायसर पुलिस ने घायलों को जयपुर के निकट निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
Site Admin | जून 11, 2025 11:57 पूर्वाह्न
राजस्थान: जयपुर के निकट जमवारामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
