राजभवन नैनीताल में आयोजित 20वें गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन नौ महिला गोल्फरों सहित 99 गोल्फरों ने भाग लिया। इस दौरान गोल्फरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस तरह के उच्च गुणवत्ता वाले प्राकृतिक परिवेश में गोल्फ खेलना उनके लिए एक अद्वितीय और आनंददायक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स की व्यवस्थाएं, आतिथ्य सत्कार और आयोजन की उत्कृष्टता उन्हें बार-बार यहां खींच लाती है।
गौरतलब है कि अपनी ऐतिहासिकता और नैसर्गिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध राजभवन गोल्फ कोर्स, गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट के माध्यम से न केवल गोल्फ को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि उत्तराखण्ड के पर्यटन और सांस्कृतिक आकर्षण को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कर रहा है।