नैनीताल स्थित राजभवन गोल्फ क्लब द्वारा तीन दिवसीय गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2025 का कल समापन हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
राज्यपाल ने कहा कि बीते वर्षों में राजभवन गोल्फ कोर्स को आमजन, विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए भी खोला गया है, ताकि युवाओं में गोल्फ के प्रति रुचि बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि गोल्फ को आम लोगों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
महिला खिलाड़ियों और युवाओं की भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राजभवन गोल्फ कोर्स में खेलना केवल एक खेल नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक, प्राकृतिक और अतिथि परंपरा से जुड़ने का अवसर भी है।
टूर्नामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों से 177 गोल्फरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता समर्थ जैन रहे।