सितम्बर 8, 2024 9:08 अपराह्न | BJP-Jammu-Kashmir

printer

राजनीतिक दलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है  

 

 

    राजनीतिक दलों ने जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। जम्‍मू-कश्‍मीर में 18 और 25 सितम्‍बर तथा पहली अक्‍तूबर को तीन चरणों में वोट डाले जाएगें। मतगणना आठ अक्‍तूबर को होगी।

    रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज रामबन जिले में एक रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 बहाल करने के कांग्रेस पार्टी के दावे के खिलाफ कडा रूख अपनाते हुए कहा कि जब तक केन्‍द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, यह अनुच्‍छेद बहाल नही होगा। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर की वर्तमान स्थिति बनाए रखने और पार्टी के नेतृत्‍व में जम्‍मू कश्‍मीर में हुई महत्‍वपूर्ण प्रगति पर ध्‍यान देने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की । श्री सिंह ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर को पहले आंतकवाद के क्षेत्र के रूप में जाना जाता है लेकिन अब इसमें बदलाव आया है और इस क्षेत्र की पहचान पर्यटन और विकास के रूप में हो रही है।  

    नेशनल कांफ्रेस के अध्‍यक्ष फारूक अब्‍दुल्‍ला ने श्रीनगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह लोगों को यह कहकर गुमराह कर रही है कि अगर जम्‍मू-कश्‍मीर में नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार आएगी तो आंतकवाद फिर बढेगा।

    पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुख्‍ती ने अनंतनाग में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार नही होती तो नेशनल कांफ्रेस तानाशाही तरीके से काम कर रहा होता। उन्‍होंने आरोप लगाया कि लोग नेशनल कांफ्रेस से बहुत नाराज और गुस्‍से में है।

    एक अन्‍य घटनाक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जम्‍मू-कश्‍मीर इकाई ने निर्वाचन आयोग से पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला का नामांकन रद्द करने की मांग की है क्‍योंकि वे कश्‍मीर की जनता को धमका रहे हैं। जम्‍मू में संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता सुनील सेठी ने कहा कि गंदरबल के पूर्व सरपंच ने उमर अब्‍दुल्‍ला की सहमति से धमकी दी है कि जो लोग नेशनल काफ्रेंस के झंडे का समर्थन नही करेंगे उन्‍हे मार दिया जाएगा। श्री सेठी ने कहा कि अपने चुनाव घोषणा पत्र में बातचीत करने के बजाए कांग्रेस और नेशनल काफ्रेंस अन्‍य मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं और जम्‍मू-कश्‍मीर के विकास के लिए उनकी कोई कार्य योजना नहीं है।

    इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने आज दस उम्‍मीदवारों की एक सूची जारी की है आर एस पठानिया उधमपुर ईस्‍ट और नसीर अहमद लोन बांदीपुरा से चुनाव लडेंगे। भारत भूषण को कठुआ से, राजीव भगत को बिशनाह से और सुरेन्‍द्र भगत को माढ निर्वाचन क्षेत्र से उम्‍मीदवार बनाया गया है। विधानसभा की ये तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं।

 

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

22/09/24 | 9:03 अपराह्न

खेल की दुनिया से….