राजधानी में संस्कृति और एकता का प्रतीक ‘फूल वालों की सैर‘ उत्सव का समापन हो गया है। इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और यहाँ कव्वाली का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि फूलवालों की सैर’ सिर्फ एक उत्सव नहीं है बल्कि इसने दिल्ली की सैकड़ों साल पुरानी गंगा-जमुनी तहज़ीब की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सव लोगों को एक साथ जोड़ते हैं और ये त्यौहार दिल्ली की एकता और विविधता की असली पहचान है। दिल्ली में फूलवालों की सैर आयोजन इस महीने 21 से 26 तारीख तक हुआ था।