प्रदेशभर में आज तड़के से ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तेज़ आंधी के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिनभर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। विभाग ने कल पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में तेज़ आंधी और भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस बीच, चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब में कल शाम को बर्फबारी हुई, जिससे इलाके में ठंडक बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।