राजधानी देहरादून में आज सुबह तेज हवाएं चलने के साथ ही रुक-रुक कर बारिश हुई। बाद में मौसम साफ रहा। वहीं, बागेश्वर जिले में दोपहर बाद आंधी के साथ ही जिले में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।
इस बीच, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर सहित झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।