दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की लिए कल से एंटी ओपन बर्निंग अभियान शुरू किया जाएगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस अभियान के तहत खुले में कचरा जलाने की घटनाओं पर निगरानी के साथ उलंघनकर्ताओं पर कार्यवाई की जाएगी। इसके लिए दिल्ली नगर निगम सहित विभिन्न एजेंसियों को तैनात किया गया है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान की बारे में जानकारी देते हुए श्री राय ने कहा प्रदूषण की रोकथाम की लिए अगले 10 दिन बड़े महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है।
Site Admin | नवम्बर 5, 2024 6:42 अपराह्न | Air Pollution | pollution