राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में इमारत ढहने से 3 लोगों के निधन पर दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने आज प्रशासन से पीड़ितों को उचित मुआवज़ा देने की मांग की है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने राहत और बचाव कार्य में शीघ्रता लाने की भी अपील की ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जाये । श्री यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और मृतकों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना की।