राजधानी दिल्ली के खुदरा बाजार में टमाटर के लगातार बढते दाम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) ने मंडियों से सीधे खरीद कर 65 रूपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर मोबाइल वैन के माध्यम से बिक्री करने की शुरूआत की है। इस तरह से उपभोक्तओं को लाभ मिलने के साथ टमाटर के बढते दाम को काबू करने में मदद मिलेगी। केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग की सचिव सुश्री निधि खरे ने आज कृषि भवन से टमाटर की बिक्री करने के लिए एनसीसीएफ की एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।