राजधानी रांची में कोरोना से पीड़ित 44 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गयी है। राज्य में कोरोना से मौत का यह पहला मामला है। कोरोना से पीड़ित मरीज का रिम्स में इलाज चल रहा था। रिम्स अधीक्षक डाक्टर हीरेन्द्र बिरुआ ने बताया कि मरीज कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित था।
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में तेजी लायी गयी है। फिलहाल राज्य में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 12 है, जिनका इलाज चल रहा है।
Site Admin | जून 11, 2025 12:46 अपराह्न
रांची में कोरोना से पीड़ित 44 वर्षीय एक शख्स की मौत
