फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल का 30वां संस्करण रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर इस रविवार को देशभर में छह हजार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। एक दिन के इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग प्रदूषण और मोटापे से मुक्त भारत की दिशा में अच्छे स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाएंगे।
नई दिल्ली में यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। एक सोशल मीडिया पोस्ट में युवा मामले और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल धीरे-धीरे एक जन-आंदोलन बन गया है। उन्होंने सभी नागरिकों और समुदायों से इस पहल का हिस्सा बनने और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए साइकिल चलाने और योग जैसी फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल होने का आग्रह किया।