रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल), आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड (एवीएनएल) और इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) के लिए मिनीरत्न श्रेणी-I का दर्जा स्वीकृत किया है। रक्षा मंत्री ने तीनों रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों को तीन साल की छोटी सी अवधि में सरकारी संगठनों से लाभ कमाने वाली कॉर्पोरेट संस्थाओं में बदलने के लिए बधाई दी।
उन्होंने कंपनी का टर्नओवर बढ़ाने, स्वदेशीकरण को महत्व देने और मिनीरत्न का दर्जा दिए जाने के लिए आवश्यक अन्य प्रदर्शन मापदंडों को पूरा करने के लिए एमआईएल, एवीएनएल और आईओएल के प्रबंधन द्वारा की गई पहलों पर भी संतोष व्यक्त किया।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एमआईएल, एवीएनएल और आईओएल के लिए मिनीरत्न का दर्जा स्वीकृत होने से इन कंपनियों को त्वरित विकास पथ हासिल करने और रक्षा उत्पादन और निर्यात में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।