रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भागीदारी के लिए भारतीय महिलाओं की प्रशंसा की है। गोवा में नविका सागर पारिक्रमा द्वितीय के दूसरे चरण के लिए आईएनएस तारिणी के ध्वज प्रदान करने के समारोह में श्री सिंह ने कहा कि महिला पायलटों ने ऑपरेशन के दौरान वायु सेना के हमलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री सिंह ने कमांडरों को समुद्र में 238 दिन बिताने और 47 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने की असाधारण उपलब्धि के लिए कमांडरों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।
Site Admin | मई 29, 2025 8:56 अपराह्न
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भागीदारी के लिए भारतीय महिलाओं की प्रशंसा की है
