रक्षा मंत्रालय, रक्षा खरीद प्रक्रिया-2020 को मौजूदा नीतियों के अनुरूप बनाने के लिए इसकी व्यापक समीक्षा कर रहा है। रक्षा खरीद विभाग के महानिदेशक की अध्यक्षता में इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। मंत्रालय ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी अपूर्व चंद्रा को समिति का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। इससे पहले वे रक्षा खरीदारी के महानिदेश रह चुके हैं।
समिति में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा उद्योग और शिक्षा जगत के प्रतिनिधि शामिल हैं। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए समय पर सशस्त्र बलों की परिचालन आवश्यकताओं और आधुनिकीकरण को पूरा करना है। इसके अतिरिक्त इसका उद्देश्य स्टार्टअप्स और नवाचारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में डिजाइन और विकास को बढ़ावा देना है।