रक्षा प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने बताया कि हाल के वैश्विक संघर्षों ने दिखाया है कि कैसे एआई आधुनिक युद्ध में क्रांति ला रहा है। उन्होंने दिल्ली में सशस्त्र बलों के लिए भरोसेमंद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस – ईटीएआई फ्रेमवर्क और दिशा-निर्देशों का मूल्यांकन करते हुए ये बात कही।