रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और भविष्य के संकटों को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर भारत के लिए नए और तकनीकी नवाचार का आह्वान किया है।
श्री सिंह ने आज नई दिल्ली में डेफकनेक्ट के चौथे संस्करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार मजबूत और आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र को पूरी तरह से मदद देने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मंच है जो रक्षा क्षेत्र के विभिन्न पक्षों को एक साथ लाता है और भारत को रक्षा क्षेत्र में मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर सकता है। उन्होंने निजी क्षेत्र को सशस्त्र सेनाओं की भविष्य की आवश्यकताओं और नवाचार तकनीक की ओर बढने के लिए प्रोत्साहित किया।