वर्ष 2016 में शुरू किए गए यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस-यू पी आई ने देश में वित्तीय लेन-देन के तौर-तरीकों को बदल दिया है। एक अध्ययन ओपन बैंकिंग एंड डिजिटल पेमेंट्स-इम्पीलिकेशंस फॉर क्रेडिट एक्सेस के अनुसार यू पी आई ने लगभग तीस करोड लोगों और तकरीबन पांच करोड कारोबारियों को डिजिटल लेन-देन के लिए सक्षम बनाया है। अध्ययन के अनुसार पिछले वर्ष अक्तूबर तक सभी डिजिटल लेन-देन में यूपीआई की हिस्सेदारी 75 प्रतिशत थी। अध्ययन में कहा गया है कि यूपीआई का प्रसार ग्रामीण और शहरों में एकसमान है।
Site Admin | दिसम्बर 7, 2024 8:59 अपराह्न
यूपीआई का प्रसार ग्रामीण और शहरों में एक समान – एक अध्ययन
