यूक्रेन ने कल रूस के पांच हवाई ठिकानों – मरमंस्क, इरकुत्स्क, इवानोवो, रियाज़ान और अमूर पर जबरदस्त ड्रोन हमले किेये। रूस के रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की पुष्टि करते हुए कहा कि कई विमानों में आग लग गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रूस ने इन हमलों को आतंकी हमले करार देते हुए दावा किया है कि इवानोवो, रियाज़ान और अमूर पर ड्रोन हमलों को विफल कर दिया गया।
हालांकि यूक्रेन ने कहा है कि 11 महीनों के इस अभियान में उसकी सुरक्षा सेवा एसबीयू ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम टीयू-95 और टीयू-22 बमवर्षकों सहित लगभग 40 विमान नष्ट कर दिये। खबर है कि इनमें से एक हमले में इरकुत्स्क के श्रीदनी गांव में सैन्य इकाई को नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा बिलाया हवाई ठिकाने पर आग लगने की भी पुष्टि हुई है।