यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की आज कीव में रूस और यूक्रेन के लिए अमरीका के विशेष राजनयिक कीथ केलॉग से मुलाकात करेंगे। सऊदी अरब में हाल में सम्पन्न अमरीका-रूस वार्ता के बाद अमरीका के विशेष राजनयिक कीथ केलॉग कीव में हैं। श्री ज़ेलेंस्की ने कहा कि उन्हें अमरीका के साथ रचनात्मक सहयोग की आशा है। यूक्रेन और अमरीका के नेताओं के बीच तनाव बढने के एक दिन बाद श्री ज़ेलेंस्की कीथ केलॉग से मिलने के लिए तैयार हैं। श्री कीथ केलॉग सुरक्षा मामलों में श्री ट्रम्प के सलाहकार हैं।
इससे पहले मंगलवार को, अमरीका और रूस के वरिष्ठ अधिकारियों ने यूक्रेन संघर्ष समाप्त करने के संभावित स्वरूपों पर चर्चा करने के लिए रियाद में मुलाकात की थी।