यूक्रेन ने कहा है कि सुमी सीमा क्षेत्र में एक प्रशिक्षण अभ्यास पर रूसी मिसाइल हमले में छह सैनिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। यूक्रेन के नेशनल गार्ड ने हवाई हमलों और बड़ी सभाओं के लिए एक प्रतिक्रिया योजना तैयार की है। उधर, रूस ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें एक प्रशिक्षण शिविर पर इस्कैंडर मिसाइल हमले में 70 लोगों के मारे जाने का दावा किया गया है। सुमी क्षेत्र लगातार बमबारी की चपेट में है। यूक्रेन ने सुमी क्षेत्र से रूस के कुर्स्क क्षेत्र के हिस्से पर महीनों तक कब्ज़ा किया था।
Site Admin | मई 21, 2025 7:06 अपराह्न
यूक्रेन का सुमी क्षेत्र लगातार बमबारी की चपेट में
