संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतानेनी हरीश ने कहा है कि डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर ने अपना जीवन आधुनिक गणतंत्र की आधारशिला रखने में समर्पित कर दिया। उन्होंने डॉक्टर भीम राव आम्बेडकर की 135वीं जयंती पर एक स्मारक कार्यक्रम के तहत “संयुक्त राष्ट्र और उसके परे डॉ. आंबेडकर के दृष्टिकोण की चिरस्थायी अपील” विषय पर आयोजित चर्चा में यह बात कही। श्री हरीश ने कहा कि डॉक्टर आम्बेडकर भारत के स्वाधीनता संग्राम के अग्रणी व्यक्तित्व और भारतीय संविधान के शिल्पकार थे।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने अपने मुख्य संबोधन में डॉक्टर आम्बेडकर के आदर्शों को साकार करने के लिए भारत में चल रही महत्वपूर्ण पहल का उल्लेख किया। उन्होंने सतत विकास लक्ष्यों के संदर्भ में बाबा साहेब के दृष्टिकोण की प्रासंगिकता का भी उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में अतिथि वक्ता डॉक्टर संतोष राउत ने कहा कि डॉक्टर आम्बेडकर वंचित समुदायों को सशक्त संवैधानिक संरक्षण देने के समर्थक थे।
इस बीच, न्यूयॉर्क सिटी के मेयर कार्यालय ने 14 अप्रैल 2025 को डॉक्टर भीमराव रामजी आम्बेडकर दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की।