लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में 127वें इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह में प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों में लोगों के जीवन में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने और राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता है। इसलिए, प्रत्येक अधिकारी को सार्वजनिक मुद्दों के समाधान का अंतिम बिंदु बनने का लक्ष्य रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी और प्रशासनिक कार्यक्रमों का लाभ वंचितों तक पहुंचे।
Site Admin | जून 12, 2025 7:58 अपराह्न
यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी और प्रशासनिक कार्यक्रमों का लाभ वंचितों तक पहुंचे- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
