दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्री सचदेवा ने कहा कि श्री बल्ली के भाजपा में आने से दिल्ली भाजपा को सिख समाज का एक मजबूत नेता मिला है। उन्होंने कहा कि श्री बल्ली के आने से पार्टी को शहर के कई विधानसभा क्षेत्रों में बड़ा लाभ मिलेगा।
वहीं, सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया है।