म्यांमार में आज लगातार भूकंप के दो झटके आए। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता सात दशमलव सात और छह दशमलव चार मापी गई। मांडले में प्रतिष्ठित अवा ब्रिज इरावदी नदी में गिर गया और कई इमारतें ढह गईं। भूकम्प का केंद्र सागाइंग के पास था।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी लगभग 900 किलोमीटर दूर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस कारण कई इमारतों को खाली कराना पड़ा। हालांकि, बैंकॉक में नुकसान या हताहतों की अभी तक कोई खबर नहीं है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।