प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज से 13 अप्रैल तक बादल गरजने, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में कहीं-कहीं 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन तेज हवाओं और ओलों के कारण पेड़ गिरने, कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने और फसलों को क्षति होने की आशंका है। लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान घरों में रहें, दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें और बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें।
साथ ही, खेतों में रखी फसल को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और वाहन खुले में खड़ा न करें। मौसम विभाग के अनुसार 14 अप्रैल से मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है।