मौसम विभाग ने आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर सहित 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच, बागेश्वर जिले के अधिकांश हिस्सों में आज सुबह से रुक-रुक कर तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, खरीफ फसलों की बुआई की तैयारी कर रहे किसानों को इस बारिश से बड़ी राहत मिली है। धान और मक्का की फसल के लिए यह बारिश वरदान मानी जा रही है।