मौसम विभाग ने आज पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश और अगले सात दिनों में इस क्षेत्र में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार आज पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओडिशा, बिहार और झारखंड में और अगले दो से तीन दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति रहेगी। मौसम विभाग ने आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में उत्तर-पश्चिम भारत में भी ऐसे ही मौसम का अनुमान व्यक्त किया है। दक्षिण भारत में, ये स्थितियां अगले दो से तीन दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में बनी रहने की संभावना है।
Site Admin | जून 5, 2025 9:15 अपराह्न
मौसम विभाग ने आज पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश और अगले सात दिनों में इस क्षेत्र में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है
