मौसम विभाग ने आज प्रदेश के उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार एक जून तक प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं। इस अवधि में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और खराब मौसम की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
Site Admin | मई 29, 2025 10:41 पूर्वाह्न
मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया
