मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग और निचले सियांग जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, विभाग ने राज्य के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और सोलह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क रहने और गरज के दौरान बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी है।