मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान राजस्थान में भीषण गर्मी का अनुमान व्यक्त किया है। कल उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश में भी यही स्थिति रहने की संभावना है। आज पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रात में भी गर्मी की स्थिति रहने की संभावना है।
अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, आंध्र प्रदेश और यनम में तेज बारिश होने की संभावना है। 12 से 16 जून के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।