मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग और उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है।
विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और दक्षिण भीतरी कर्नाटक में तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है। कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में भी कल तेज वर्षा की संभावना है।