ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशीबा से बातचीत में सहमति व्यक्त की कि मौजूदा व्यापार संघर्ष से किसी को लाभ नहीं है। दोनों नेताओं की बैठक अमरीका के अधिकांश देशों पर दस प्रतिशत शुल्क बरकरार रखने और इस्पात और एल्यूमीनियम तथा कारों के हिस्से पुर्जों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने से उत्पन्न स्थिति पर विचार के लिए हुई है।
कीएर स्टार्मर ने पहले माना था कि ब्रिटेन के सभी आयातों पर दस प्रतिशत नया कर लगाने का फैसला अमरीका शायद वापस नहीं लेगा और वे अमरीकी राष्ट्रपति को ब्रिटेन की कारों पर नया 25 प्रतिशत शुल्क हटाने के मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
जापान ने कल घोषणा की थी कि आर्थिक सशक्तिकरण मंत्री योसेई अकाजावा टैरिफ वार्ता के लिए अगले सप्ताह अमरीका जाएंगे। कल ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा था कि जो व्यापार सहयोगी देश 9 जुलाई तक अमरीका के साथ समझौता नहीं कर पाएंगे उन पर पूर्व घोषित दरों पर आपसी शुल्क लगाया जायेगा।