भारत की मोना अग्रवाल ने दक्षिण कोरिया के चांगवोन में 2025 पैरा शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की पी2 – 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रजत पदक जीता है। 2024 पेरिस पैरालंपिक की कांस्य पदक विजेता मोना अग्रवाल ने 246 दशमलव 6 का स्कोर बनाया।
पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा पोडियम से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं, जबकि साथी भारतीय निशानेबाज आर.एस. उन्हालकर ने इस स्पर्धा में सातवां स्थान हासिल किया।