फ्रीडम फ्लोटिला गठबंधन (एफएफसी) का मानवीय सहायता जहाज मैडलीन प्रमुख जलवायु प्रचारक ग्रेटा थुनबर्ग सहित कार्यकर्ताओं के समूह के साथ गाजा पहुंचने वाला है। इस मिशन का उद्देश्य फलीस्तीनी एन्क्लेव में मानवीय संकट की ओर अंतरराष्ट्रीय जगत का ध्यान आकर्षित करना और लंबे समय से चली आ रही इजरायली नाकाबंदी को चुनौती देना है।
मैडलीन जहाज रविवार को सिसिली के बंदरगाह से रवाना हुआ, जिसमें 12 कार्यकर्ता सवार हैं। इनका कहना है कि यह क्षेत्र 90 दिनों से अधिक समय से पूरी तरह से नाकाबंदी में है। ग्रेटा थुनबर्ग ने सोशल मीडिया पर जहाज से तस्वीरें साझा की हैं, जो नाकाबंदी को तोड़ने के प्रयास में उनकी भागीदारी को दर्शाता है।
कार्यकर्ताओं का तर्क है कि नाकाबंदी मानवीय पीड़ा को बढ़ा रही है। इस्राइली अधिकारियों ने बुधवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि नौसेना नाकाबंदी को तोड़ने के किसी भी प्रयास को रोका जाएगा। इस्राइली सरकार का कहना है कि प्रतिबंध आवश्यक सुरक्षा उपाय है जिसका उद्देश्य गाजा में आतंकी गुटों को हथियारों की तस्करी को रोकना है।