दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आज राजधानी के मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम से ‘विंटेज ड्राइव फॉर वोटर अवेयरनेस’ का आयोजन किया। इस अभियान का भारत निर्वाचन आयोग के उप चुनाव आयुक्त हिर्देश कुमार और दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज़ ने उद्घाटन किया।
इस अभियान के तहत क्लासिक कारों की एक भव्य रैली निकाली गई, जो भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रत्येक नागरिक के वोट के महत्व को दर्शाती है। इसका उद्देश्य आम जनता को मतदान के लिए जागरूक करना था।
वहीं, जिला निर्वाचन कार्यालय ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करें, ताकि वह बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके।