मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मंडपम का लोकार्पण किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी के विजन को सेफ सिटी में भी बदलना है। मुख्यमंत्री ने नागरिकों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी पार्षद अपने वॉर्डों में मोहल्ला समितियां गठित कराएं। ये समितियां सफाई की निगरानी के साथ पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करें। श्री योगी ने लोगों से अपील की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भव्यता से मनाएं।
Site Admin | जून 6, 2025 9:04 अपराह्न
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये की लागत से बने कल्याण मंडपम का किया लोकार्पण
