मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा मित्र योजना की तर्ज पर “आपदा सखी योजना“ शुरू किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा इस योजना के तहत महिला स्वयंसेवकों को आपदा से पूर्व चेतावनी, प्राथमिक चिकित्सा, राहत और बचाव कार्यों, मनोवैज्ञानिक सहायता आदि के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में सहायक सिद्ध होने के साथ ही आपदा प्रबंधन में समाज की सक्रिय सहभागिता को और अधिक मजबूत व प्रभावी बनाएगी।
श्री धामी, मानसून सीजन के मद्देनजर आपदा से बचाव और आपदा के समय विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से देहरादून में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्राधिकरण की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने कहा यह कार्यशाला आपदा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जो आने वाली चुनौतियों के बेहतर प्रबंधन के लिए सहायक सिद्ध होगी।