मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता के साथ हुए अमानवीय कृत्य पर न्यायालय का फैसला, न्याय व्यवस्था में आमजन के विश्वास को और मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के बाद एक संदेश स्पष्ट है कि उत्तराखंड में कानून का राज स्थापित है और बेटियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
गौरतलब है कि कल कोटद्वार की अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।