मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के गुनियाल गांव से “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम कृषि क्षेत्र में जागरूकता, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। यह अभियान 29 मई से 12 जून तक पूरे देश में चलाया जाएगा। कल देर शाम प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों, विशेषज्ञों और अन्य आगंतुकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
Site Admin | मई 29, 2025 10:37 पूर्वाह्न
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज देहरादून के गुनियाल गांव से “विकसित कृषि संकल्प अभियान” का शुभारंभ करेंगे
