मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में नवनिर्मित भवन व स्मार्ट रूम का लोकार्पण किया। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस विद्यालय मे चार स्मार्ट क्लासेज़ का लोकार्पण होना इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि विद्या भारती के स्कूल किसी भी आधुनिक स्कूल से पीछे नहीं हैं, उनमें भी सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि विद्या भारती द्वारा देश में 12 हजार से अधिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 35 लाख से अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी विद्या भारती द्वारा 50 से भी अधिक महाविद्यालय और एक विश्वविद्यालय का संचालन किया जा रहा है।
श्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।