नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने आज नागालैंड शिक्षा परियोजना – द लाइटहाउस के अंतर्गत नौ लाइटहाउस स्कूल परिसरों की आधारशिला रखी। कोहिमा में डॉक्टर रियो ने कहा कि राज्य के शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक मजबूत स्कूल प्रणाली छात्रों को राज्य से बाहर भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है। डॉक्टर रियो ने कहा कि इन मॉडल स्कूलों को बुनियादी ढांचे की कमी को दूर करने, सीखने के परिणामों में सुधार करने, अकादमिक उत्कृष्टता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। नए लाइट हाउस परिसर चुमौकेदिमा, फेक, किफिर, जुन्हेबोटो, शमटोर, नोक्लाक, लोंगलेंग, मोकोकचुंग और दीमापुर जिलों में सरकारी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में स्थित हैं।
Site Admin | जून 4, 2025 8:13 अपराह्न
मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने आज नागालैंड शिक्षा परियोजना – द लाइटहाउस के अंतर्गत नौ लाइटहाउस स्कूल परिसरों की आधारशिला रखी
