मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वतंत्रता दिवस समारोह में भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी ध्वजारोहण संबंधी आदेश अनुसार उप-मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री 15 अगस्त को विभिन्न जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। उप-मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा जबलपुर में, उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सागर में, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर, प्रह्लाद सिंह पटेल रीवा, उदय प्रताप सिंह कटनी और तुलसीराम सिलावट ग्वालियर में ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।