अक्टूबर 16, 2025 10:43 पूर्वाह्न

printer

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्‍ती दो दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलत्‍ती आज दो दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि श्री अदेलत्‍ती पहली भारत-मिस्र रणनीतिक वार्ता में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लागू करने की दिशा में हुई प्रगति की समीक्षा करने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार विमर्श का अवसर है।

 

अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान, श्री अदेलत्‍ती विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत करेंगे। वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से भी मिलेंगे।