मालदीव की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद ने जमीनी स्तर पर खाद्य सुरक्षा पर भारत की पहल की सराहना की है। आज नई दिल्ली में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण-एफ.एस.एस.ए.आई मुख्यालय की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें खाद्य सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं की प्रणाली से अवगत कराया गया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि साजिदा मोहम्मद ने अंतरराष्ट्रीय खाद्य मानक निकाय कोडेक्स एलिमेंटेरियस आयोग के लिए भारत के संपर्क बिंदु के साथ खाद्य सुरक्षा मानकों और नियामक ढांचे के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की।