मानस खंड विज्ञान केंद्र, अल्मोड़ा में भौगोलिक सूचना प्रणाली और रिमोट सेंसिंग पर 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू हो गई है। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून और सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि जीआईएस और रिमोट सेंसिंग जैसी तकनीक आज वैज्ञानिक, सामाजिक, विकास और पर्यावरणीय क्षेत्रों में कार्यों की आधारशिला बन गई है। इसी को देखते कार्यशाला आयोजित की गई है।
मानस खंड विज्ञान केंद्र के प्रभारी निदेशक डॉ. नवीन चंद्र जोशी ने कहा कि यह कार्यशाला स्थानीय स्तर पर डेटा आधारित योजना और प्रबंधन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
कार्यशाला में राज्य के विभिन्न जिलों के शैक्षिक संस्थानों के छात्र और शोधार्थी हिस्सा ले रहे हैं।