प्रदेश में इस बार मानसून के समय से पहले आने की संभावना हैं। आपदा के लिहाज से उत्तराखंड हमेशा संवेदनशील रहा है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभागीय सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आपदा के समय उपयोग होने वाले सभी उपकरणों की ठीक से जांच करने निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को अन्य सभी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।